32 मंचों से योजनाओं के हितग्राहियों एवं सामाजिक संगठनों ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

- मुस्लिम बहनों ने तीन तलाक के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार

भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने भोपाल पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। वहीं तीन तलाक का ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने पर हजारों की संख्या में मुस्लिम बहनों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री मोदी जी ने काफिला रोककर मुस्लिम बहनों और कार्यकर्ताओं को नमस्कार कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस एवं पुर्नविकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के शुभारंभ के लिए भोपाल पहुंचे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी परिसर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत किया। यूनिवर्सिटी से स्टेशन के बीच के मार्ग में 32 स्वागत मंच बनाए गए थे, जिनसे पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया। पूरे मार्ग में कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। वहीं स्वागत के इस पूरे कार्यक्रम पर जनजातीय संस्कृति की झलक भी दिखाई दी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनजातीय कलाकारों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में 11 प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किए।
हितग्राहियों ने किया मंच से स्वागत-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी परिसर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रवाना हुए तो सामाजिक संगठनों के साथ वैक्सीनेशन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर चिकित्सा शिक्षा के युवाओं ने मंच से आभार व्यक्त किया। वहीं ऐतिहासिक कृषि कानून के लिए किसानों ने पुष्पवर्षा कर आभार जताया। स्वागत मार्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत के हितग्राहियों ने भी मंच लगाकर स्वागत किया। वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित नन्हीं बच्चियों ने भी आभार जताते हुए स्वागत किया। राम मंदिर निर्माण और धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक कदम के लिए सामाजिक संगठनों ने धन्यवाद मोदी जी के तख्तियां हाथों में लेकर प्रधानमंत्री जी का स्वागत अभिनंदन किया।
मुस्लिम बहनों ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनों ने मंच लगाकर स्वागत किया। मुस्लिम बहनों ने तीन तलाक के लिए कानून बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। हजारों की संख्या में मुस्लिम बहनें हाथों में तख्तियां लिए हुई थी, जिन पर धन्यवाद मोदी जी और तीन तलाक कानून के लिए मोदी जी का आभार लिखा हुआ था। स्वागत के दौरान मुस्लिम बहनें मोदी जी जिंदाबाद के नारे लगा रही थीं।