भोपाल
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल स्पर्धा में पश्चिम क्षेत्र महिला एवं पुरुष सिंगल्स एवं डबल्स बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन पांच से आठ जनवरी तक राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित खेल मैदान में होगा। इसमें मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा के राज्य विश्वविद्यालयों की 78 पुरुष एवं 72 महिला टीमों सहित 150 टीम सहभागिता करेंगी। खेलकुंभ में एक हजार से अधिक खिलाडी, टीम मैनेजर, रेफरी तथा निर्णायक मंडल के सदस्य भागीदारी करेंगे।