विदिशा स्वास्थ्य केंद्रों में 45 प्रकार की जांच , मोबाइल पर मिल जाएगी जांच रिपोर्ट

विदिशा
 जिले में मरीजों की पैथोलॉजी जांच संबंधी समस्या दूर होने जा रही है। इसके लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच संबंधी उपकरण लगना शुरू हो चुके हैं। इन केंद्रों पर 45 प्रकार की जांच की जा सकेगी और जांच की ट्रॉयल भी होने लगी है। मरीजों के सेंपल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लिए जा सकेंगे जहां से ये सेंपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचेंगे और वहां जांच के बाद रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगी।

मालूम हो कि शासकीय तौर पर जिले में कईप्रमुख जांच की सुविधा सिर्फ जिला अस्पताल में उपलब्ध होती आई है। ग्रामीण क्षेत्र में यह सुविधाएं पयाप्त नहीं होने से मरीजों को जांच के लिए परेशान होते आए हैं। निजी पैथोलॉजी में जांच के लिए अधिक राशि खर्चकरने की स्थिति में अधिकांश मरीज जांच नहीं करा पाते थे जिससे उनका उपचार ठीक से नहीं हो पाता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं रहेगी। जिले अब शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों की पैथोलॉजी जांच को सुविधाजनक व सुलभ बनाया जा रहा है इसमें सभी तरह की आवश्यक जांचें निशुल्क हो सकेगी। यह कार्य कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। सेंपल लेने से लेकर जांच रिपोर्ट देने तक का कार्य कंपनी के कर्मचारी करेंगे। इससे मरीजों को जांच के लिए भागदौड़ नहीं करना पड़ेगी और इस कार्य में उनकी कोईराशि भी खर्च नहीं होगी। सामुदायिक केंद्रों में सीरम आयरन, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन एस्टीमेशन, एचबीए 1सी, जीटीटी, एनएस-1 फॉर, डेंगू, डी-डायमर, डेंगू आइजीजी/ एम, सीआरपी, विटामिन डी, आरए फैक्टर, टीएसएच, टी-3, टी-4, एलएच, एफएसएच, सीरम क्रिएटिनिन, सीरम यूरिक, सीरम कोलेस्ट्रोल, चिकनगुनिया आदि करीब 34 जांचें लैबमें होंगी। वहीं रैपिड टेस्ट किट से 11 प्रकार की जांच की जाएगी जिसमें यूपीटी, मलेरिया, यूरिन शुगर, यूरिन एल्बूमिन, थाइपॉइड, एचआइवी, ब्लड ग्रुपिंग, एचबीएसएजी, ग्लूकोमीटर आदि जांचें शामिल हैं।