भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन रद्द निरस्त

भोपाल
  भोपाल, जबलपुर, कटनी, सतना और सिंगरौली से जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।यह ट्रेनें जनवरी के सप्ताह अंत और फरवरी के पहले सप्ताह में निरस्त रहेंगी। वही आज शुक्रवार 28 जनवरी 2022 को दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस और दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

इसके अलावा सिंगरौली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन रद्द निरस्त किया गया है। यह ट्रेनें 7 फरवरी से 15 फरवरी के बीच प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने धनबाद रेल मंडल के सिंगरौली, करैला रोड, चुरकी और महदेइया स्टेशनों के बीच पटरी जोड़ने के काम के चलते यह निर्णय लिया है।

वही 20847/20848 दुर्ग – उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा ।उधमपुर से यह ट्रेन गुरुवार 27 जनवरी को अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हो चुकी है। इसी तरह 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जाएगी।

रेल यात्रियों ( Indian Railway Passengers) को सलाह दी जाती है कि  घर से निकलने या टिकिट बुक करवाने से पहले आईआरसीटीसी ( Indian Railways IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर लें।वही रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रहेंगी निरस्त

 

Exit mobile version