भोपाल
आयुष विभाग द्वारा प्रदेश के 75 ग्रामों में आयुष ग्राम की स्थापना की गई है। इन ग्रामों में आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से ग्रामीणजन के स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखा जा रहा है।
प्रत्येक आयुष ग्राम की जनसंख्या का स्वास्थ्य पत्रक तैयार किया गया है। आयुष चिकित्सकों के दल द्वारा इन ग्रामों में 37 हजार परिवारों के एक लाख 60 हजार व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण कर रिकॉर्ड का डाटाबेस सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके विश्लेषण के आधार पर ग्राम की स्वास्थ्य स्तर की रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य संबंधी भविष्य की कार्य-योजना बनाई गई है। आयुष ग्राम योजना का मकसद चयनित ग्राम को कुपोषण, रक्तचाप एवं मलेरिया मुक्त बनाना भी है। चयनित आयुष ग्रामों में ग्रामीणों को गर्भवती महिलाओं एवं शिशु देखभाल संबंधी जागरूकता प्रदान की जा रही है।