भोज के स्पेशल बीएड में एडमिशन लेने 783 ने दी प्रवेश परीक्षा

भोपाल
भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड स्पेशल कोर्स में प्रवेश दिए जाते हैं। आरसीआई द्वारा भोज मुक्त विश्व विद्यालय को दूरस्थ शिक्षा पद्धति में बीएड स्पेशल कोर्स के लिए 500 सीट की स्वीकृति प्राप्त है। उक्त सीटों पर प्रवेश लेने के लिए एक हजार 37 छात्रों ने प्रदेश एवं देश के कई क्षेत्रों से आनलाइन आवेदन किये थे। इसमें 783 उम्मीदवारों ने टीसीएस के ईओएन सेंटर पर जाकर परीक्षा दी।

कुलसचिव डा. एलएस सोलंकी ने प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण करते हुए बताया है कि बीएड स्पेशल कोर्स में उतीर्ण छात्रों को विदेशों में आसानी से सराहनीय नौकरी के अवसर मिलते हंै। अप्रैल से नवंबर तक विवि ने 30 छात्रों को विदेशों में नौकरी मिलने के लिए भोज मुक्त विवि द्वारा अंकसूचियों की ट्रांस्क्रिप्ट जारी की है।  2015 से कोर्स संचालित किया जा रहा है। विद्यार्थी विदेश में नौकरी कर रहे हैं। ऐसे छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए भोज विवि  द्वारा शीघ्र ही सूचीबद्ध कर सम्मान करने योजना बना रहा है।