मुरैना
2022/माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2022 की हायर सेकेण्डरी परीक्षा सोमवार को सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने जेएस पब्लिक स्कूल वनखण्ड़ी रोड़ पर निरीक्षण किया।
जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 19 हजार 750 परीक्षार्थियों में से 18 हजार 865 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये, जबकि 885 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। जिसमें दो नकल प्रकरण दर्ज किये गये। जिनका रोल नंबर 21130240 और 221125747 नंबर के नकल करते पाये गये।