अनुपपुर
जिले में इस समय महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) मजदूरों के लिए मददगार बनी हुई है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजाना रोजगार के अवसर सुलभ करा रही है।
जिले में इस योजना के जरिए रविवार को जिले की 278 ग्राम पंचायतों में 3975 कार्यों पर 36403 मजदूरों को काम दिया गया। इन कार्यों में आवास योजना के 1693 कार्य, जलसंरक्षण एवं संवर्धन के 1518 कार्य, सी.सी. रोड एवं सुदुर सड़क निर्माण के 107 कार्य तथा अन्य प्रकार के 657 कार्य शामिल हैं।
जिले की ग्राम पंचायतों में लगातार अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों के जरिए जरूरतमंद श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो में रविवार को अनूपपुर जनपद में 6102 श्रमिकों को, जैतहरी जनपद में 1105 श्रमिकों को, कोतमा जनपद में 5094 श्रमिकों एवं पुष्पराजगढ़ जनपद में 14155 श्रमिकों को काम दिया गया।