मास्क ही है जिंदगी

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं "मास्क ही है जिंदगी" अभियान में 25 जनवरी तक एक लाख 79 हजार 619 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं। यह अभियान 20 जनवरी को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों द्वारा नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। "रोको-टोको" अभियान में अभी तक एक लाख 78 हजार 518 घरों में संपर्क किया जा चुका है। लगभग 3742 ऑनलाइन चर्चाएँ आयोजित की गई हैं। मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

1191 मास्क बैंक स्थापित

अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 1191 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा 92 हजार 959 मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके हैं।

25 जनवरी को 52 हजार 374 मास्क वितरित

सिंह ने बताया है कि 25 जनवरी को नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 52 हजार 374 मास्क वितरित किये गये हैं। भोपाल संभाग के नगरीय निकायों में 5726, चंबल में 721, ग्वालियर में 26 हजार 467, इंदौर में 6 हजार 43, जबलपुर में 2 हजार 821, नर्मदापुरम् में 2 हजार 136, सागर में 4 हजार 247, शहडोल में 737 और उज्जैन संभाग के नगरीय निकायों में एक हजार 747 मास्क वितरित किये गये हैं।

Exit mobile version