अपर मुख्य सचिव कंसोटिया को उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण का प्रभार

भोपाल

राज्य शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव पशुपालन जे.एन. कंसोटिया को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ आयुक्त-सह-संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आयुक्त-सह-संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मनोज कुमार अग्रवाल की सेवाएँ वन विभाग को लौटा दी गई हैं।