प्रशासन ने अपहरण के आरोपित के मकान पर चलाया बुलडोज़र

डिंडौर
 22 वर्षीय युवती के अपहरण के आरोपित का मकान प्रशासन द्वारा जेसीबी से ढहा दिया गया। संबंधित आरोपित युवक की गिरफ्तारी के साथ युवती को स्‍वजनों के सुपुर्द करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन व भाजपा द्वारा जिला बंद का आह्वान  शुक्रवार को किया गया था। सुबह से ही जिले भर के सभी मुख्य बाजार बंद हैं। प्रशासन द्वारा शुक्रवार की सुबह शाहपुर स्थित आरोपित की मकान को ढहाया गया है।

 

बाइस वर्षीय युवती के अपहरण के आरोपित आसिफ खान की गिरफ्तारी वारदात के 5 दिन बाद भी न हो पाने के साथ आरोपित का मकान गिराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित जनपद मुख्यालय की दुकानें पूरी तरह सुबह से ही बंद है। हिंदूवादी संगठनों के साथ भाजपा और अन्य संगठन के लोग सामने आकर दुकान बंद करने की अपील लोगों से कर थे। गौरतलब है कि शाहपुर कस्बे के लोगों ने इसी बात को लेकर गुरुवार को शाहपुर बंद रखा था। पुलिस ने आरोपित का ठेला नुमा दुकान को तो हटाया, लेकिन उसके घर पर कार्रवाई नहीं की गई थी। बताया गया है कि आरोपित युवक का सुराग लगाने में भी पुलिस अब तक नाकामयाब रही है। मामला दर्ज करने के दौरान भी शहपुरा पुलिस पर मनमानी बरतने के आरोप स्‍वजनों सहित ग्रामीण लगाए थे। इस मामले को लेकर जिले भर में तनाव की स्थिति देखी जा रही थी। शुक्रवार सुबह से ही भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेमाम सहित अन्य संगठनों के लोग जिला मुख्यालय बाजार में थे। गुरुवार की शाम जबलपुर अमरकंटक मार्ग में चका जाम भी इसी मामले को लेकर किया गया था।