3 साल बाद फिर भांजियों के हाथ पीले कराएंगे मामा

भोपाल । कोरोना संक्रमण, पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव सहित अन्य कारणों के चलते मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत पिछले तीन सालों से बंद सामूहिक शादियां इस साल होंगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। ये विवाह 27 फरवरी व 14 मार्च को होंगे। सामाजिक न्याय विभाग ने यह सामूहिक विवाह को आयोजित करने तथा इनमें लगने वाले सामान के लिए ई टेंडर प्रोसेस के बाद वेंडर की भी जवाबदेही तय कर दी है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत सरकार की ओर से उपहार स्वरूप घरेलू सामान व राशि मिलती है ताकि वे अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने में मदद करें। बीते तीन सालों में कोरोना, चुनाव सहित अन्य कारणों के चलते शादियां नहीं हुई और अब अच्छे शगुन की तारीखें तय हो गई हैं। इसके लिए 27 फरवरी व 14 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। उक्त योजना में कुछ बदलाव भी हुए हैं। पहले दुल्हन को 51,000 रुपए की सहायता मिलती थी जो बढ़ाकर अब 55,000 रुपए कर दी गई है। इसमें लाभार्थी को 11,000 रुपए नकद, 38,000 रुपए के घरेलू सामान और आयोजकों को 6,000 रुपए शामिल हैं।  

Exit mobile version