सीएम की आईजी- एसपी कांफ्रेंस के बाद आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के पुलिस कप्तान बदलने की सुगबुगाहट

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आईजी-एसपी कांफ्रेंस के बाद अब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदलने की अटकले तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने रेंज आईजी और कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में फटकार लगाई थी।  बताया जाता है कि चंबल डीआईजी ललित शाक्यवार के पास मुरैना एसपी का भी चार्ज है। इसके चलते मुरैना जिले में पुलिस अधीक्षक को पोस्ट करना है। इसके अलावा विंध्य क्षेत्र के एक एसपी के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री नाराजगी जता चुके हैं।

उन्हें भी बदला जा सकता है। वहीं इसी क्षेत्र के एक एसपी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं। हालांकि भिंड एसपी से भी सीएम इस बैठक में नाराज दिखाई दिए, लेकिन भिंड एसपी की पोस्टिंग करीब डेढ़ महीने पहले ही वहां पर हुई है। इसलिए हो सकता है कि उन्हें बदला नहीं जाए।

इसलिए भी तेज हुई अटकलें
पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक रेंक के डेढ़ दर्जन अफसर पदस्थ हैं। इनके अलावा बटालियनों में भी डेढ़ दर्जन अफसर एसपी रेंक के पदस्थ हैं। हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के भी दस अफसर आईपीएस बने हैं। ऐसे में इनमें से अधिकांश अफसर जिलों में पोस्टिंग चाह रहे हैं।