बीयू के बाद डीएविवि ने जारी किये टाइम टेबिल
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अपने दो दर्जन विभागों की परीक्षाएं आज से लेना शुरू कर दिया है। बीयू करीब ढाई साल बाद आफलाइन परीक्षाएं करा रहा है। इसके पहले मई-जून में 2019 में आफलाइन एग्जाम यूटीडी में कराये गये थे। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन और अप्रैल 2021 में जनत कर्फ्यू के चलते बीयू को अपनी सभी परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराना पडी थीं। कोरोना संक्रमण में राहत को देखते हुये उच्च शिक्षा विभाग ने आफलाइन एग्जाम कराने के आदेश जारी किये थे। इसके चलते बीयू आज से आफलाइन एग्जाम लेना शुरू कर दिया है।
परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक चलेगी। बीयू के इंदौर के देवी अहिल्या विवि ने भी अपनी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उनकी परीक्षा जनवरी से शुरू हो जाएंगी। आज से शुरू होने वाली तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं दस जनवरी तक चलेंगी। वहीं प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी 15 से 21 तक परीक्षाएं देंगे। उनके प्रवेश पत्र आठ जनवरी को जारी होंगे। बीयू ने विभागों को ही परीक्षा केंद्र बनाया है। विभागाध्यक्षों को केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया है।