CS इकबाल सिंह बैंस से पीडब्ल्यूडी के ईएनसी की सेवावृद्धि के खिलाफ अजाक्स ने की शिकायत

भोपाल
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने उन्हें प्रताड़ित करने और संविदा नियुक्ति, सेवा वृद्धि नहीं दिए को लेकर अजाक्स के प्रांतीय महासचिव गौतम पाटिल ने शिकायत की है। मुख्य सचिव को की गई शिकायत में अजाक्स ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे है। उन्हें संविदा नियुक्ति देने की कार्यवाही की जा रही है।

संघ का कहना है कि अग्रवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अनुसूचित जाति, जनजाति के अधकिारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न कारणों से प्रताड़ित किया जाता है इसलिए इन्हें संविदा नियुक्ति अथवा सेवावृद्धि नहीं दी जाए। अजाक्स का कहना है कि अग्रवाल आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन में प्रथम व द्वितीय अभिमत उत्कृष्ट और बहुत अच्छा होने के बाद भी जानबूझकर ग्रेड कम कर रहे है। इसके चलते इन वर्गों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रोस्टर का पालन भी इनके कार्यकाल में नहीं कराया जा रहा है। अजाक्स ने इनके कार्यकाल में बैकलॉग का निर्धारण नहीं किए जाने और रोस्टर का पालन नहीं कराए जाने की जांच करने की मांग की है।