भोपाल
अजमेर से रामेश्वरम के बीच वाया भोपाल स्टॉपेज के साथ चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस 18 दिसंबर से फिर से शुरू हो गई है। इसके पहले उक्त टेÑन कोरोना लॉकडाउन के चलते पिछले 20 महीने से अधिक समय से बंद थी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 20973 अजमेर- रामेश्वरम् वीकली एक्सपे्रस टेÑन प्रत्येक शनिवार को अजमेर स्टेशन से रात 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 9.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। ठीक इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम स्टेशन से अजमेर के लिए रात 10.30 बजे प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी, जो तीसरे दिन 9.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। उक्त टेÑन इटारसी,बैतूल से स्टॉपेज के साथ नागपुर वारंगल होते हुए आवागमन करेगी।