बड़वानी जिले में खोदाई में मिली भगवान कुबेर की प्राचीन मूर्ति

बड़वानी ।   बड़वानी जिले के मंडवाड़ा के पास ग्राम सुराणा में खोदाई में प्राचीन मूर्ति निकली है। बताया जा रहा है यह मूर्ति भगवान कुबेर की है। मूर्ति निकलने की सूचना पर आसपास गांवों के लोग बड़ी संख्या में यहां पर एकत्रित हो गए। मूर्ति को लेकर चारों ओर चर्चा का माहौल गर्मा गया। लोगों ने मूर्ति के दर्शन किए और फोटो मोबाइल में खींचे। जानकारी के अनुसार ग्राम सुराणा में हाईस्कूल के पीछे कुंडी नदी में जेसीबी से खोदाई के दौरान यह मूर्ति निकली। वहीं पुरातत्व विभाग के स्थानीय कर्मचारियों के अनुसार यह मूर्ति भगवान धनकुबेर की है। हालांकि मूर्ति को लेकर जांच की जा रही है।मंडवाड़ा के समीप ही ब्राह्मणगांव में पूर्व में नर्मदा नदी से आकर्षक शिवलिंग निकला था। इसकी चर्चाएं इंटरनेट मीडिया पर खासी रही थी। गौरतलब है कि समय-समय पर इस क्षेत्र में खोदाई व नदी के गर्भ से प्राचीन मूर्तियां निकलती रहती है।

800 वर्ष पुरानी है मूर्ति

इतिहासकारों के अनुसार खोदाई में निकली यह मूर्ति करीब 800 वर्ष पुरानी परमारकालीन है। अमूमन उस समय के शिव मंदिरों के बाहर यह प्रतिमा उकेरी जाती थी। इस प्रतिमा का वजन दो टन के लगभग है। हालांकि मूर्ति की कार्बन जांच भी कराई जाएगी।