ऊर्जा विभाग में रिक्त पदों की भर्ती का अनुमोदन

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऊर्जा विभाग में सभी विद्युत कम्पनियों और विद्युत निरीक्षकालय में रिक्त कनिष्ठ यंत्रियों एवं उप यंत्रियों के पदों की पूर्ति हेतु पीईबी के माध्यम भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने का अनुमोदन कर दिया है।

इस अनुमोदन से तीनों वितरण कम्पनियो में रिक्त 547 पदों सहित कुल 948 रिक्त पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी, जिससे विद्युत कम्पनियों में कनिष्ठ यंत्रियों की वर्तमान में कमी की पूर्ति संभव होगी।