एसपी पर हमला करने वाले को पिस्टल देने वाला गिरफ्तार

खरगोन
 रामनवमी पर हुए उपद्रव के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर फायर करने वाले मोहसीन ने गिरफ्तारी के बाद बताया था कि सिकलीगर तूफान सिंह से उसने पिस्टल खरीदी है। इसी को लेकर खरगोन के विशेष पुलिस दल और गोगांव पुलिस ने ग्राम सिगनूर में छापामार कार्रवाई की।

कार्रवाई में आरोपित तूफान सिंह सहित कुल सात आरोपित गिरफ्तार किए गए। इस दौरान छह अलग-अलग स्थानों पर हथियार बनाने के औजार मिले, यह सभी पुलिस द्वारा जप्त किए गए। प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि जब तक किए गए हथियार किसी अन्य जिले को सप्लाई किए जाने के लिए बनाए गए थे। इसकी पूछताछ आरोपितों से रिमांड अवधि में की जाएगी।