विधानसभा बजट सत्र कल से शुरू, ढाई लाख करोड़ का होगा बजट पेश

भोपाल
विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरु होगा। 25 मार्च तक चलने वाले  इस सत्र में कुल तेरह बैठकें होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। दूसरे दिन दिवंगतों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी और तीसरे दिन नौ मार्च को विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। इस बार भी ढाई लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। बजट में सड़क, बिजली, पानी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाड़ली लक्ष्मी योजना,  सीएम कन्यादान, सीएम निकाह और सरकार की योजनाओं के लिए बजट पेश किया जाएगा।  

सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र सुचारू रूप से चल सके इसे लेकर आज सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सभी दलों के नेताओं से कहा कि सत्र चलाना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, सचेतक डॉ. गोविंद सिंह,  विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति शामिल हुए।

कमलनाथ पूरे समय मौजूद रहें : नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मैं कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि वे सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में पूरे समय मौजूद रहें ताकि उनके संसदीय जीवन और अनुभवों का लाभ सदन को मिले। मिश्रा ने यह भी कहा कि गुटों में बंटी हुई कांग्रेस अगले 25 साल तक लौट कर सत्ता में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा  राहुल गांधी एक वाक्य में तीन झूठ बोलते हैं , उनके लिए यूपी में कोई संभावना नहीं है। दूसरी ओर यूक्रेन से अब तक वापस आए प्रदेश के लोगों के बारे में जानकारी देते हुए मिश्रा ने बताया कि यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के 454 लोगों में से 421 सकुशल अपने अपने घरों में आ चुके हैं। बाकी भी सकुशल है।

 

Exit mobile version