कटनी में बैंक चोरी का खुलासाः दूल्हा बनने की चाह में आड़े आ रही थी गरीबी

कटनी
 बड़वारा थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में चार दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए रुपए जब्त कर लिए हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी ने शादी करने के लिए बैंक में चोरी की योजना बनाई थी, पुलिस का कहना है कि युवक की आर्थिक स्थित खराब होने के कारण शादी नहीं हो रही थी, बैंक में चोरी करने के पहले उसने 15 दिन तक बैंक की रैकी भी की थी, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया था।

बड़वारा थाना प्रभारी एसआई अंकित मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की बड़वारा बैंक में शाखा में 6 जनवरी की शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट से 7 जनवरी की सुबह 10 बजे के बीच बैंक की दीवार में सेंध बनाकर चोर अंदर घुसे। चोरों ने बैंक के लाॅकर में रखे 1 लाख 27 हजार 212 रुपए नकद चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने बैंक मैनेजर स्वपनिल शर्मा की सूचना पर अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी मामले में पुलिस ने बड़वारा थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव निवासी सुभाष पिता बाकेलाल यादव (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 27 हजार 212 रुपए बरामद कर लिए हैं।
 
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई केके सिंह, महेन्द्र बेन, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, नितिन जायसवाल, विजय चढ़ार, रघुवीर सिंह, आरक्षक नंदकिशोर पटेल, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार, हरिओम राजपूत, वकील यादव, आशीष तिवारी, प्रशांत, सत्येन्द्र, अजय की भूमिका रही।

पूरी कार्रवाई एसपी सुनील कुमार जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और डीएसपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई।