जबलपुर
देश के वकीलों की नियामक संस्था बार काउंसिल आॅफ इंडिया (बीसीआई) ने एमपी स्टेट बार काउंसिल (एसबीसी) में बीते दो माह से चल रहे विवाद-गतिरोध को समाप्त करते हुए डॉ विजय चौधरी को चेयरमैन और आरके सिंह सैनी को उपाध्यक्ष पद पर कार्य करने अधिकृत कर दिया है। बीसीआई ने एक अहम आदेश जारी करते हुए 12 दिसम्बर के पहले की सभी समितियों को काम जारी रखने स्वतंत्र कर दिया है। इस लिहाज से विजय चौधरी और आरके सिंह सैनी पूर्ववत कार्यरत रहेंगे।
बीसीआई ने आदेश में 15 जनवरी को हाईकोर्ट द्वारा जारी अंतरिम आदेश का हवाला भी दिया है। इसमें कहा गया था कि जब तक बार इस मामले का अंतिम निराकरण नहीं कर देती तब 12 दिसम्बर से पूर्व की स्थिति को बरकरार रखा जाएगा। ऐसा आदेश जारी करने से पहले बीसीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी स्टेट बार सदस्यों से चर्चा भी की। इसमें कुछ सदस्यों को छोड़ कर शेष सभी ने बीसीआई से सहमति जताई। बता दें कि 12 दिसम्बर 2021 को दूसरे गुट शैलेंद्र वर्मा ने स्वयं को चेयरमैन घोषित कर दिया था। इसको लेकर विवाद लगातार जारी था। अब बीसीआई ने अपने निर्णय में कहा है कि सभी समितियों अपने काम नियम-कायदों के दायरे में रह कर अधिवक्ता हित में काम करें। बीसीआई चेयरमैन मनन मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति ने दो सप्ताह बाद एक बार फिर स्टेट बार सदस्यों से चर्चा करने कहा है। साथ ही तीन से पांच सदस्यों की एक को-आॅर्डिनेशन कमेटी भी गठित करने कहा है।