बजट सत्र के पहले समितियों के लंबित कामों पर सभापतियों के साथ की विस अध्यक्ष ने चर्चा

भोपाल
अगले माह प्रस्तावित राज्य के बजट सत्र से पहले आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने समितियों के सभापतियों की बैठक बुलाकर उनसे लंबित कामों और आगामी सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रतिवेदनों को लेकर चर्चा की। नवगठित अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति के सभापतियों की सबसे पहले बैठक की गई। इसमें इन समितियों के लंबित कामों के साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

गौरतलब है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति का पुनर्गठन कर दो समितियां बनाई गई है। इनकी पहली बैठक बुधवार को हुई। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए बनी समिति के सभापति इंजीनियर प्रदीप लारिया है और पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में जालम सिंह पटेल को सभापति नियुक्त किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने  सभापतियों के सथ समिति के कामकाज को लेकर चर्चा की। इसके बाद अन्य समितियों के सभापतियों से वित्तीय वर्ष के लंबित कामों और आगामी सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रतिवेदनों पर चर्चा की गई।