ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को ग्वालियर में हाथठेला, कामकाजी, पेंशन के पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची/कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घर-घर जाकर आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को रोजी-रोटी की समस्या न रहे। साथ ही सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिले। इसी उद्देश्य से रेसकोर्स रोड़ ग्वालियर स्थित 38 नम्बर कार्यालय में शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिये जरूरतमंदों के आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है।
रेसकोर्स रोड़ पर स्थानीय कार्यालय पर हुए सहायता वितरण कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री तोमर ने उपस्थित पथ विक्रेताओं से कहा कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में मिलने वाले 10 हजार रूपये का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा हितग्राही आवेदन करें, जिससे आप अपने व्यापार को बड़ा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्वालियर उपनगर में नई संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं। साथ ही अस्पताल और अन्य कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। नौनिहालों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले इसके लिये सीएम राइज स्कूल भी खोला जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड – 1 से 7 में पात्र पाए गए 324 निवासियों को राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला और कामकाजी महिलाओं के 252 कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 22 पात्र हितग्राहियों सहित कुल 598 कार्ड वितरित किये। ऊर्जा मंत्री तोमर ने नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालय में आने वाली समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। इस कार्य में लापरवारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।