
खरगोन
प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भीकनगांव के नवीन अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया। 90 लाख रुपये की लागत से बने इस नवीन भवन को निर्धारित अवधि में बनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री व राज्य शासन से गणतंत्र दिवस के लिए नियुक्त मंत्री श्री पटेल बुधवार को मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान वे प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान के कार्यक्रम में भी शामिल होकर संस्था द्वारा कोरोना में असमय अपने परिजनों को छोड़कर जाने वाले मृतकों के वारिसों को राशि वितरित की। प्रभारी मंत्री ने प्रकाश स्मृति संस्थान द्वारा बनने वाले भोजनालय का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़, भीकनगांव नगर परिषद अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, भीकनगांव एसडीएम सुश्री शिराली जैन, खरगोन एसडीएम श्री मिलिंद ढोके व तहसीलदार श्री योगेंद्र सिंह पटेल मौजूद रहे।