Bhoj Open University ने बीएड और डीएलएड एडमिशन, काउंसलिंग की डेट घोषित

भोपाल
 MP Bhoj Open University (मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय) द्वारा बीएड और डीएलएड एडमिशन हेतु काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी गई है। काउंसलिंग दिनांक 28 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

MPBOU bed-dled admission counselling date and program
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग- 18 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक।
स्टडी सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 18 फरवरी से 28 फरवरी तक।
सीट आवंटन- 11 मार्च 2022
ऑनलाइन ट्यूशन फीस जमा करने की तारीख- 11 मार्च से 21 मार्च 2022 तक।
स्टडी सेंटर पर रिपोर्ट करने की तारीख- 11 मार्च से 21 मार्च 2022 तक।

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2022 की तारीख में कुलपति द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना क्रमांक 67 (जो दिनांक 21 फरवरी 2022 को ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की गई) के अनुसार छुट्टी के दिनों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम नहीं होगा। यह अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति से संचालित b.Ed विशेष शिक्षा, b.Ed सामान्य शिक्षा एवं डीएलएड सामान्य से कार्यक्रम 2021-23 के लिए है।

उम्मीदवार एमपी भोज यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर अधिसूचना को पढ़ सकते हैं एवं सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके सीधे अधिसूचना को पढ़ सकते हैं और DOWNLOAD कर सकते हैं।