भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम पोस्टिंग में चूक, जूनियर के नीचे कर दिया सीनियर अफसर पदस्थ

भोपाल
पुलिस कमिश्नर सिस्टम में अफसरों की पोस्टिंग करने में शासन के बड़ी चूक हो गई। पोस्टिंग आॅर्डर में एक ऐसे अफसर को एडिश्नल  डिप्टी कमिश्नर बना दिया जो जल्द ही पदोन्नत होकर डिप्टी कमिश्नर की रैंक पर आने वाले हैं, इन अफसर को जो बैच अलॉट होगा उसमें वे भोपाल में ही पदस्थ डिप्टी कमिश्नर से सीनियर हो जाएंगे।

दस दिसंबर को शासन ने भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के बाद अफसरों की पोस्टिंग की थी। इसमें राज्य पुलिस सेवा के अफसर रामजी श्रीवास्तव को एसपी मुख्यालय की जगह नए सिस्टम में एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ कर दिया। वे 31 दिसंबर से पहले आईपीएस होने जा रहे हैं। उनकी डीपीसी 20 दिसंबर को हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएस का वर्ष 2012 या 2013 आवंटित होगा।

इधर दस दिसंबर को हुई पोस्टिंग में आईपीएस अफसर और भोपाल साउथ एसपी साई कृष्ण थोटा को डिप्टी कमिश्नर बनाया गया। थोटा वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वहीं एक और डिप्टी कमिश्नर विजय खत्री और रामजी श्रीवास्तव भी राज्य पुलिस सेवा में एक ही बैच के अफसर हैं। इस सिस्टम से पहले भोपाल पुलिस में तीनों अफसर बतौर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे। विजय खत्री उत्तर क्षेत्र के एसपी थे, जबकि साई कृष्ण थोटा साउथ के एसपी थे, जबकि रामजी श्रीवास्तव मुख्यालय एसपी के रूप में पदस्थ थे। ऐसे में इस विसंगति को दूर करने के लिए शासन स्तर पर अब प्रयास शुरू हो गए हैं।