भोपाल
पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इसको लेकर संगठन ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं उधर भाजपा महिला मोर्चा ने तय किया है कि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में ग्वालियर में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को अटल अवार्ड से सम्मान किया जाएगा। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जयंती पर महिला मोर्चा प्रदेश भर में सेवा कार्य का आयोजन कर उनका स्मरण करेगी। महिला मोर्चा अटल की स्मृति में उनकी जन्मभूमि ग्वालियर में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सुशासन-अटल अवार्ड आयोजित करेंगी जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला जनप्रतिनिधि को अटल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को अपने क्षेत्र में साकार करने वाली महिलाएं भी इस कार्यक्रम में सम्मानित होंगी।