भोपाल
भाजपा (BJP) प्रदेश संगठन अब प्रदेश में आजीवन सहयोग निधि से 150 करोड़ रुपए जुटाएगा। संगठन ने यह निर्णय केरल भाजपा से प्रेरित होकर लिया है। संगठन का मानना है कि केरल भाजपा हर साल वहां सरकार न होने के बाद भी 35 करोड़ रुपए आजीवन सहयोग निधि के रूप में जुटा रही है तो मध्यप्रदेश तो भाजपा का गढ़ है और यहां का कैडरबेस कार्यकर्ता पार्टी के लिए पूरे प्राण पण से जुटकर अभियान को सफल बनाता है। इसलिए यहां अब सौ की बजाय 150 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे और इसकी शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से होगी।
इसको लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में हो रही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, आजीवन सहयोग निधि समिति के संयोजक हेमंत खंडेलवाल समेत समिति में शामिल अन्य नेता और मंत्री शामिल हुए हैं। बताया गया कि पार्टी द्वारा पहले सहयोग निधि में एक हजार रुपए से कम की राशि नहीं ली जाती थी लेकिन बूथ विस्तारक अभियान के जरिये हर बूथ तक पहुंचने की स्थिति को देखते हुए संगठन ने तय किया है कि हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता को इससे जोड़ा जाएगा।
अगर कोई सौ रुपए और 500 रुपए देगा तो उसे भी पार्टी स्वीकार करेगी। इसकी व्यवस्था का जिम्मा जिलों में जिला अध्यक्ष के साथ काम करने वाली प्रबंध समिति देखेगी। हर जिले में पांच से सात लोगों की कमेटी इसके लिए बनाई गई है। इसके साथ ही जिन 25 नेताओं, मंत्रियों की आजीवन सहयोग निधि समिति में शामिल किया गया है वे भी 11 फरवरी तक खुद को आवंटित जिलों का दौरा कर इस बारे में तैयारी पूरी कराएंगे। मंडल स्तर पर इसके लिए जिला स्तर की तरह बनाई गई कमेटी काम करेगी।