उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी अन्य पार्टियों से अलग ऐसा राजनीतिक दल है, जिसके कार्यकर्ता राजनीतिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक भूमिका का भी बखूबी निर्वाह करते हैं। कोरोना संकट के दौरान हमारे कार्यकर्ता इसे साबित भी कर चुके हैं। हमें समाज में जागरूकता के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाना है और हमारा वोट शेयर 51 प्रतिशत तक पहुंच सके इसके लिए प्रयास करना है। यह आह्वान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल.संतोष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने उज्जैन जिले के ताजपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से किया। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह, श्री चिंतामणि मालवीय, श्री बहादुर सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, सांसद श्री अनिल फिरोजिया प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूखेड़ा आदि उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक बदलाव के लिए करेंः बी.एल संतोष
योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी भी जिम्मेदारी है
बीएल संतोष ने कहा कि स्वावलंबी मंडल वह होता है, जिस मंडल का कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए कार्यों के अलावा भी ऐसे कार्य करें जिससे कि समाज में जागरूकता के साथ साथ सकारात्मक परिवर्तन भी हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर हो सके यह सिर्फ सरकार की जवाबदेही नहीं है, बल्कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को भी इसमें अपनी भूमिका सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर सक्रिय रहते हुए हमें भाजपा का वोट शेयर 51þ तक पहुंच सके इस दिशा में कार्य करना है, परंतु सामाजिक कार्य भी अपनी गति से चल सके इस बात का भी ध्यान रखना है ।
अंत्योदय हमारे लिए शब्द नहीं, संकल्प है
श्री संतोष ने कहा कि बैठक भारतीय जनता पार्टी में कार्यों के क्रियान्वयन का आधार होती है, जब हम बैठते हैं तो विचार करते हैं और जब विचार करते हैं तो वह धरातल पर प्रतिपादित भी होते हैं। इसीलिए हमें प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को शक्ति केंद्रों पर अलग-अलग बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से सुनना चाहिए । उन्होंने कहा कि अंत्योदय हमारे लिए एक शब्द मात्र नहीं है अपितु ये हमारे पितृपुरुषों द्वारा लिया गया वो संकल्प है जो इस देश के प्रत्येक नागरिक को समाज मे स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिलाता है, अंत्योदय के शाब्दिक अर्थ को अक्षरशः प्रतिपादित करने के लिए केंद्र एवम प्रदेश की सरकार पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रही है।
सिर्फ राजनीति नहीं, सामाजिक भूमिका भी निभाता है पार्टी कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा
लोग हमसे जुड़ना चाहते हैं, हमें उन तक पहुंचना है
श्री शर्मा ने कहा यह वर्ष भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मना रही है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मंडल का स्वावलंबी होना जरूरी है। इस दिशा में हम सबको कार्य करना है। श्री शर्मा ने कहा कि विस्तारक अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम केंद्र पर 2 कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में निकलेंगे एवं प्रत्येक बूथ का भौतिक परीक्षण कर डिजिटल डेटा भी अपडेट करेंगे। कार्य विस्तार अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को 51þ से अधिक मत प्राप्त हो सकें इस दिशा में कार्य करते हुए भाजपा कार्यकर्ता आमजन से संपर्क भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अनेकों अनेक लोग भारतीय जनता पार्टी के विचार और कार्यपद्धति से प्रभावित होकर संगठन के साथ जुड़ना चाहते हैं, आवश्यकता है सिर्फ उन तक पहुंचने की। कार्यसमिति की बैठक को प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, दिनेश जाटवा,मंडल अध्यक्ष अरविंद सोलंकी, मंडल प्रभारी अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।