
भोपाल
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि प्रस्तावित बजट मध्यप्रदेश और देश को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में सफलता की नई इबारत लिखेगा। डंग ने कहा कि सौर ऊर्जा के लिये इस वर्ष के बजट में एक हजार 300 करोड़ रूपये का प्रावधान प्रस्तावित है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सस्ती अक्षय ऊर्जा मिलेगी, जिससे विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।
मंत्री डंग ने कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर देश में अग्रणी राज्य बन गया है। नये बजट के प्रावधानों से प्रदेश को अपने उच्च लक्ष्यों को हासिल करने में आसानी होगी।