कैबिनेट बैठक: घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को मदद, आयुष्मान योजना का लाभ गैस पीड़ित परिवारों को भी

भाेपाल
मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मीटिंग की। इसमें घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 40 % क्षति पर 2 लाख रुपए और 40 प्रतिशत से अधिक पर 4 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट मीटिंग में की गई घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नई आबकारी नीति को स्वीकृति
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण भू स्वामित्व जैसी योजना शहरी क्षेत्र में भी लागू होगी। इसके अलावा आयुष्मान योजना का लाभ भोपाल गैस पीड़ित परिवारों को भी मिलेगा। लोक परिसंपत्तियों के समुचित सदुपयोग के लिए पृथक से विभाग होगा। नई प्रस्वावित आबकारी को भी मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति मिल गई है। गृहमंत्री ने बताया कि इसके मुताबिक नई शराब दुकानें नहीं खोली जाएंगी। वहीं बॉटलिंग फीस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इनकी नीलामी को मिली स्वीकृति
इसके अलावा जिला मंदसौर स्थित सुसावरा बुकिंग ऑफिस परिसंपत्ति की नीलामी दुकानों के संबंध में दो करोड़, 14 लाख रुपए की बोली को मंजूरी दी गई है। गृहमंत्री ने बताया कि नरसिंहपुर डिपो की बस संपत्ति को 19 करोड़ से अधिक मूल्य में देने की स्वीकृति भी दी गई है।