भोपाल। हमीदिया अस्पताल के कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट को लेकर जारी मशक्कत समाप्त हो गई है। मरीजो के लिये यह काफी राहत की बात है कि कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट अब बंद नहीं किया जायेगा, अस्पताल प्रबंधन इसे ट्रामा के इमरजेंसी भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, जिसकी कवायद भी शुरु हो गई है। अब थोड़े दिनो बाद ही नये स्थान पर कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट मरीजो का उपचार शुरु कर देगा। वहीं इमरजेंसी व ट्रामा अब हमीदिया के नए भवन में शिफ्ट होगा। जानकारी के अनुसार दिल के मरीजो को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी समेत पेसमेकर लगाने के हर महीने औसतन 95 आपरेशन होते हैं।