सीबीआइ ने प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

इंदौर
 केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने अवंतिका गैस लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शुक्ला को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित ठेकेदार गौरव शर्मा से बिल पास करने की एवज में दो प्रतिशत कमिशन की मांग कर रहा था। सीबीआइ ने उसके घर व आफिस से भी दस्तावेज जब्त किए हैं।

डीएसपी अतुल हजेला के मुताबिक स्कीम-114 (विजय नगर) निवासी गौरव अशोक शर्मा विभू ट्रेडर्स का प्रोजेक्ट मैनेजर है जो अवंतिका गैस लिमि. के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम करती है। गौरव ने सीबीआइ को पांच फरवरी को ही विजय के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी। विजय ने पिछले साल भी आठ लाख रुपये के बिल पास करने के लिए दो प्रतिशत कमिशन मांगा था। दूसरे बिल लगाने पर विजय ने बकाया कमिशन मिलाकर 35 हजार रुपये मांगे। गौरव ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की और सीबीआइ को शिकायत कर दी। बुधवार शाम टीम ने स्कीम-54 स्थित नगर निगम पानी की टंकी के समीप से गिरफ्तार कर लिया। अफसर विजय को एनएचडीसी गेस्ट हाउस ले गई और उसके कपड़े भी उतरवा लिए।