प्रदेश में बाल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये नवाचारों की केन्द्र ने की सराहना

भोपाल

सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई‍दिल्ली इंदीवर पाण्डे की अध्यक्षता में आज गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से प्रोजेक्ट एप्रुवल बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। सचिव पाण्डे मध्यप्रदेश में बाल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये नवाचारों, कोविड-19 महामारी के दौरान किये गये विशेष प्रयासों की सराहना की। अपर मुख्य सचिव महिला बाल विकास अशोक शाह ने प्रदेश में बाल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये प्रमुख कार्यों एवं नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया।

अपर मुख्य सचिव शाह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना से लाभांवित 1365 हितग्राहियों को नियमित 5 हजार रूपये मासिक आर्थिक सहायता, खादय सुरक्षा और शिक्षा संबंधी सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया‍कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान माता या पिता किसी एक की मृत्यु से प्रभावित परिवारों के 2516 बच्चों को निजी स्पांसरशिप के तहत लाभांवित किया गया है।

समेकित बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य) के वर्ष 2021-22 के वित्तीय प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। साथ ही प्रदेश में प्रस्तावित 4 नवीन बाल देख-रेख संस्थाओं को अनुदान दिये जाने की भी स्वीकृति दी गई। प्रदेश में शासकीय बाल देख-रेख संस्थाओं में स्पोर्ट एरिया विकसित करने के लिये 15 लाख रूपये तथा पीएम केयर्स योजना में स्वीकृत हितग्राहियों को 2 हजार रूपये प्रतिमाह की स्पांसरशिप राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

 

Exit mobile version