MPPSC के लिए बदले नियम, आरक्षित वर्ग को तय पदों से ज्यादा चयन का मौका

भोपाल
राज्य सरकार ने पीएससी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इससे आरक्षित वर्ग के लिए तय पदों से ज्यादा इस वर्ग के उम्मीदवारों का चयन संभव हो सकेगा। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक हर चरण में इस फार्मूले को लागू किया जाएगा।

पहले: 2020 के नियमों में  सबसे आखिरी चरण में यह नियम था कि आरक्षित वर्ग का जो उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग के कट आॅफ में तय नंबर या उससे अधिक नंबर हासिल करता है तो उसे अनारक्षित मानते हुए उसके चयन की प्रक्रिया की जाएगी और उसे आरक्षित वर्ग के पदों से बाहर रखा जाएगा।

अब यह: पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में इस फार्मूले को लागू किया जाएगा। इससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इन आरक्षित वर्ग से आने वाले वे सभी अभ्यर्थी जो अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तय कटआॅफ के दायरे में आएंगे उन्हें हर चरण में आरक्षित वर्ग से बाहर रख चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

ये होगा फायदा: आरक्षित वर्ग के लिए तय पदों पर अन्य उम्मीदवारों को चयन का मौका मिल सकेगा। इस प्रक्रिया का पालन हुआ तो अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए तय पदों से ज्यादा पदों पर इन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित हो सकेगा।

नियमों में बड़े बदलाव

इनका कहना
पीएससी के नियमों में संशोधन किए गए है। अब प्रारंभिक परीक्षा से साक्षात्कार तक हर चरण में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ज्यादा मौका मिल सकेगा। हर चरण में अनारक्षित वर्ग के कटआफ  हासिल करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाारों की गणना आरक्षित पदों में नही की जाएगी।
गिरीश शर्मा, उपसचिव सामान्य प्रशासन