भोपाल
प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह और आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईसीपी केसरी सहित एक दर्जन आईएएस अधिकारी इसी साल रिटायर हो जाएंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 85 बैच के अधिकारी मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस इस साल नवंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और 88 बैच के आईएएस आईसीपी केसरी मार्च में और कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह इसी साल दिसंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
2002 बैच के आईएएस और सहकारिता आयुक्त नरेश पाल इस साल 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अनिल कुमार जैन, संजय कुमार सिंह और राजेश चतुर्वेदी भी इसी साल रिटायर हो जाएंगे।
2002 बैच के आईएएस और आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे, ग्वालियर कमिश्नर आशीष कुमार सक्सेना, बेला देवर्षि शुक्ला, डेयरी फेडरेशन के एमडी शमीमउद्दीन तथा जगदीश चंद्र जटिया भी इसी साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे।