भोपाल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय क्रिकेट की अंडर-19 टीम को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 5 वीं बार जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सकारात्मक दृष्टिकोण और अनुशासन के साथ खेलते हुए विश्व कप जीत कर युवा खिलाड़ियों ने युवा भारत की ताकत का प्रदर्शन किया है।
My heartiest congratulations to #TeamIndia.
From fighting against all odds with commendable resilience & exemplary positive attitude to recording 5th triumph in ICC Under-19 World Cup you have showcased the might of young India. Kudos! https://t.co/l8xOcDelA0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 6, 2022