भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है – "मानवीय मूल्यों की रक्षा और असमानता के अभिशाप को मिटाना हमारा उद्देश्य है। आइये, हम सब संकल्प लें कि कमजोर वर्ग के भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हम सभी एकजुट होकर श्रेष्ठ समाज और विश्व के निर्माण में अपना योगदान देंगे।