भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद राम प्रसाद बिस्मिल तथा अशफाक उल्ला खान के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद राम प्रसाद 'बिस्मिल' तथा अशफाक उल्ला खाँ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के प्रमुख सेनानी थे। वर्ष 1925 में हुए काकोरी कांड के बाद इन्हें फाँसी की सजा सुनाई गई थी। शहीद राम प्रसाद बिस्मिल को 19 दिसम्बर 1927 को जिला गोरखपुर की जेल में तथा शहीद अशफाक उल्ला खाँ को फैजाबाद में फाँसी दी गई थी।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि – “माँ भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत राम प्रसाद 'बिस्मिल' जी और अशफाक उल्ला खाँ की गौरव गाथा सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। वीर सपूत शहीद राम प्रसाद 'बिस्मिल' और अशफाक उल्ला खाँ और साथियों को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!“