मुख्यमंत्री चौहान ने किया विभूतियों को नमन

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास सभा कक्ष में वरिष्ठ नेता स्व. कुशाभाऊ ठाकरे, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया।

आज स्व. कुशाभाऊ ठाकरे और स्व.सुंदरलाल पटवा की पुण्य-तिथि एवं स्व. अरुण जेटली की जयंती है। मुख्यमंत्री चौहान ने तीनों विभूतियों के योगदान का स्मरण भी किया।