भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को उन्हीं के शब्दों में अभिव्यक्त करते हुए लिखा है कि “सबसे जरूरी है कि हम हमारी राष्ट्रीय पहचान के बारे में सोचें, जिसके बिना आजादी का कोई अर्थ नहीं होता“। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि – "जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष और अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता, श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य-तिथि पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।” “श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने "एकात्म मानववाद' का जो मंगल एवं कल्याणकारी मंत्र दिया है, उस पथ पर चलकर नये, समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण का स्वप्न साकार होगा। पथ प्रदर्शक, राष्ट्र के महान निर्माता के चरणों में सादर प्रणाम करता हूँ।”