मुख्यमंत्री चौहान ने पचमढ़ी में लगाया लीची का पौधा

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन पौधा-रोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दे रहे हैं। इसी अनुक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने आज होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में लीची का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने श्रमदान भी किया।

लीची गुणकारी पौधा

लीची के पेड़ की छाल, बीज, पत्तों से लेकर फल में अनगिनत गुण हैं। लीची के बीज में विषनाशक और दर्द निवारक गुण होते हैं। लीची मुँह के रोग में लाभकारी होने के साथ डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसके पत्तों में कीट-दंश-नाशक गुण भी होते हैं।