मुख्यमंत्री चौहान ने मौलश्री और केसिया का पौधा लगाया

भोपाल

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में प्रयास टीम के साथ मौलश्री और केसिया का पौधा लगाया। प्रयास टीम की ओर से श्रीमती कुमुद वाधवानी, श्रीमती शिखा शाह और सुश्री शिवांथी शर्मा ने पौध-रोपण किया। प्रयास टीम एक गैर सरकारी संस्था है, जो पर्यावरण-संरक्षण के लिए भेल क्षेत्र, सोनागिरि, पिपलानी और कल्पना नगर में पार्क विकास और स्कूल कॉलेजों में पौध-रोपण का कार्य करती है।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए मौलश्री को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। केसिया को भारत में जंगली दालचीनी भी कहा जाता है। केसिया जावानिका की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।