भोपाल
अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 22 से 26 दिसम्बर तक भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 22 दिसम्बर को शाम 6 बजे वन मेले का शुभारंभ करेंगे। वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह अध्यक्षता करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कांवरे सहित प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मेले में वन विभाग की योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले की थीम 'लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा' रखी गई है। इस दरम्यान थीम पर आधारित कार्यशाला प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी। मेले में दुर्लभ किस्म की जड़ी-बूटियाँ और वन समितियों एवं वन-धन केन्द्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद आम लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे।