भोपाल । शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 26 साल बाद बाघ की दहाड़ फिर सुनाई देगी। सतपुड़ा, बांधवगढ़ एवं पन्ना टाइगर रिजर्व से भेजे गए एक बाघ और दो बाघिन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार दोपहर एक बजे माधव पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में आजाद करेंगे।जिन्हें दो सप्ताह बाद खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इन बाघ-बाघिन को तीनों स्थानों से ट्रंकुलाइज कर रवाना कर दिया गया है, जो शुक्रवार सुबह 11 बजे माधव पार्क पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री बाघ मित्रों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद पोलो ग्राउंड पर लाड़ली बहनों से भी संवाद करेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, वन बल प्रमुख आरके गुप्ता उपस्थित थे। जबकि शिवपुरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक वर्चुअल शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मांग पर माधव नेशनल पार्क को बाघों से आबाद किया जा रहा है। इसके लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक बाघ (जिसे केरवा से पकड़ा गया था), पन्ना एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक-एक बाघिन को भेजा गया है। वन्यप्राणी मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार सतपुड़ा और बांधवगढ़ से देर शाम बाघ व बाघिन को लेकर वन विभाग के वाहन निकल चुके हैं। सभी वाहन के साथ डाक्टरों की टीम भी है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघों के पुनर्स्थापन से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
लाड़ली बहनों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री पोलो ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से भी संवाद करेंगे। यहां लगभग 270 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।