मंत्री सारंग को अपने बीच पाकर खूब सेल्फी ली बच्चों ने

भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज शिवाजी नगर स्थित सरोजनी नायडू स्कूल में स्थापित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। मंत्री सारंग को अपने बीच पाकर बच्चों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली। केन्द्र पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों में टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। केन्द्र पर दूसरे स्कूलों के बच्चों ने भी अभिभावकों के साथ पहुँचकर वेक्सीन लगवाई।

मंत्री सारंग ने केन्द्र में बच्चों से वेक्सीन लगाने की जानकारी प्राप्त की। स्कूल प्रांगण में कल वेक्सीन लगवा चुकी बालिकाओं ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और बुखार भी नहीं आया। सारंग ने उन्हें प्रेरक के रूप में दूसरों को प्रोत्साहित करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने आस-पड़ोस के बच्चों को भी वेक्सीन लगवाने की सलाह दी।

मंत्री सारंग ने बताया कि पहले दिन 10 लाख बच्चों को वैक्सीन लगना अपने आप में एक रिकार्ड है। बच्चों को वैक्सीन लगवाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिये टोल फ्री नम्बर 1075 भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण में उनके अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

मध्यप्रदेश में कल से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। मंत्री सारंग ने टीकाकरण स्थल पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के बाद वैक्सीनेशन के लिये आये बच्चों से बात करते हुए सभी को प्रोत्साहित करने के लिये बैच प्रदान किये।

मंत्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगभग 8,923 स्थानों पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का बच्चों को अभी कोवैक्सीन ही लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के लिये प्रदेश में विभिन्न विभाग के 50 हजार 400 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लगभग 34 हजार कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।

मंत्री सारंग ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान के बारे में बताया कि 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश में लगभग 48 लाख किशोरों को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।