भोपाल
आज सुबह से चर्च में श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा और मैरी क्रिसमस की गूंज सुनाई दी। क्रिश्चयन समाज के लोग इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। शुक्रवार-शनिवार की रात में कोरोना गाइड लाइन को ध्यान रखते हुए प्रभु यीशु का जन्मोत्सव का जश्न मनाया गया। चर्च में शाम से ही कैरोल सांग से शुरुआत हो गई। इसके बाद छोटी कैंडल रैलियां निकालीं और फिर प्रार्थना के बाद केक काट कर जश्न मनाया गया। लोगों ने दूर से ही कहा-हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस। जहांगीराबाद चर्च में फादर मिंज मौजूद रहे। कई घरों में प्रभु यीशु के जन्म की झांकियां सजाई गई हैं। हबीबगंज स्थित चर्च में फादर मारिया स्टीफन ने प्रभु के वचन और और संदेश सुनाए गए।