CM चौहान ने दिल्ली म.प्र. भवन परिसर में रोपा गुलमोहर का पौधा

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली प्रवास पर मध्यप्रदेश भवन परिसर में गुलमोहर का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान लगातार अपने संकल्प के अनुसार प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। पिछले वर्ष 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक के शंभुधारा क्षेत्र में पौधा रोपते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने यह संकल्प लिया था। आज 13 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री चौहान का पौधा रोपने का 329वां दिन है।

गुलमोहर का महत्व
गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल, इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों की जगह फूलों से लदे हुए रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है।