मुख्यमंत्री चौहान ने माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी साहित्य में छायावादी आंदोलन के कवि, प्रखर स्वाधीनता सेनानी और मूर्धन्य पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्य-तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि "माखनलाल चतुर्वेदी जी ने अपनी सरल और ओजपूर्ण रचनाओं के माध्यम से भारतीय जन-मानस में देशभक्ति की भावना का संचार किया। उनके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उनकी रचनाएँ युगों-युगों तक मानव जाति को प्रेरित करती रहेंगी।"